Jabalpur Breaking News : जबलपुर में निर्माणधीन ब्रिज में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 1 मजदूर की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
Jabalpur Breaking News शनिवार की दोपहर को अचानक मदन महल चौराहे के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत, वही 2 गंभीर रूप से घायल हुए है
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दहला देने वली घटना सामने आई है जहां शनिवार की दोपहर को अचानक मदन महल चौराहे के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज से मलबा गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
हादसे में एक की मौत, तीन घायल
मलबा के अचानक गिरने से फ्लाईओवर ब्रिज में काम करने वाले चार मजदूर मलबे में दब गए। इसमें एक मजदूर की मौके में ही मौत हो गई वही अन्य टीम को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके में पुलिस बल पहुचा। जिसने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें :-
- Katni News Today: कटनी में 13 बच्चे फूड पॉयजनिंग का शिकार, सभी की हालत स्थिर
- MP News in Hindii : कमलनाथ द्वारा शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए छह सवाल- बोला शिवराज किसानों की भलाई का मात्र दिखावा कर रहे हैं
- MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।