Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान किसकी बनेगी सरकार, जानिए

Phalodi Satta Market Big update Rajasthan elections 2023 today: फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) में पार्टियों के हार-जीत को लेकर चर्चा है कि राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों में भाजपा 118-120 सीटें मिल रही है, जबकि वही कांग्रेस के हाथों में 68-70 सीटें ही मिलेगी।

Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान किसकी बनेगी सरकार, जानिए
Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान किसकी बनेगी सरकार, जानिए

Phalodi Satta Market Big update today: फलोदी सट्टा बाजार में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों समेत पार्टियों के हार-जीत को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है । इसी सट्टा बाजार (satta market) नें राजस्थान में  25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को टेंशन में डाल दिया है, फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) से खबर आ रही है कि सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)का गढ़ कहा जाने वाला मारवाड़ में ही बीजेपी,कांग्रेस को भारी मतों से शिकस्त देगी। 

अशोक गहलोत का गढ़ में ही कॉंग्रेस को नुकसान

वही फलोदी सट्टा बाजार पार्टियों के हार-जीत को लेकर चर्चा है कि राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों में भाजपा 118-120 सीटें मिल रही है, जबकि वही कांग्रेस के हाथों में 68-70 सीटें ही मिलेगी, जिसमें सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का गढ़ कहा जाने वाला मारवाड़ की 33 सीटों में बीजेपी 22-24 सीटें में जीत हासिल करेगी जबकि कांग्रेस को मारवाड़ से 9-11 सीट ही जीत पाएगी। 

(Disclaimer: MP News Hindi अपनी इस पोस्ट में किसी भी तरह से सट्टा एवं सटोरियों के द्वारा किये गए अनुमान की पर ना तो कोई भरोसा करता है, ना ही ऐसे किसी भी अनुमान की पुष्टि करता है)

ये भी पढ़ें :- 

चुनाव से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए MP News Hindi को क्लिक करें