Sidhi News Today: हाइवा गाड़ी से बैटरी चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sidhi News Today: 16 फ़रवरी को रात्रि में हाइवा गाड़ी से दो नग लगी बैटरी (एक्साइड कंपनी) जिसकी कीमत तकरीबन 25 हजार रुपये थी अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा ली गई है। बैटरी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग एक्साइड बैटरी कीमत तकरीबन 25000/- रूपए जब्त किया गया।
एमपी न्यूज हिन्दी,सीधी। सीधी जिला के अमिलिया थाना अंतर्गत फरियादी बद्री शंकर जायसवाल पिता लेखराज जायसवाल (53) ने शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि 16 फ़रवरी को रात्रि में हाइवा गाड़ी से दो नग लगी बैटरी (एक्साइड कंपनी) जिसकी कीमत तकरीबन 25 हजार रुपये थी अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा लिया गई है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर अमिलिया थाना पुलिस ने धारा 379 भादंवि के तहत मामला क़ायम कर जाँच में शुरू कर दी थी इसी जांच के तहत पुलिस ने 19 फ़रवरी को आरोपी सतीश पटेल पिता रामकरण पटेल निवासी ग्राम अमरा, कमलेश पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल ग्राम अमरा, सुधाकर पटेल पिता जगतबहादुर पटेल निवासी ग्राम अमरा व अन्य नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। जिससे बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नग एक्साइड बैटरी कीमत तकरीबन 25000/- रूपए जब्त किया गया।
अधिकारियों ने किया वारदात को उजागर
चोरी की पूरी वारदात को उजागर करने में अमिलिया थाना प्रभारी आरके वैश्य के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में सहा. उपनिरिक्षक सुनील पाठक, उग्रभान मिश्रा, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र परस्ते एवं आरक्षक आलोक त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।
ये भी पढ़ें :-
- उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकगणों को दिया धन्यवाद, कहा "विषम परिस्थितियों में धैर्य का परिचय दिया"
- MP Scholarship 2024 : बजट की कमी से MP के लाख विद्यार्थियों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति
- अग्निवीर की तर्ज पर मध्यप्रदेश में वनवीर की होंगी भर्ती, हर साल 500 से अधिक वनवीर की होगी नियुक्तियां
मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें