Jabalpur News : 90 क्वार्टर सड़क के किनारे नाले में पड़ा मिला शव पुलिस जांच में जुटी।
90 क्वार्टर के पास रेलवे पुल से लगी सड़क के किनारे नाले पर अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत 90 क्वार्टर के पास रेलवे पुल से लगी सड़क के किनारे नाले पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है जिसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाली में पड़ा हुआ शव को बाहर निकाला और मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
बता दे जिस नाले के पास युवक का शव मिल है वहाँ से महज वहां कुछ दूरी पर चौकी भी स्थित है। वह पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टा से ऐसा प्रतीक होता है कि किसी ने मार कर शव को नाले में फेंक दिया हो पर जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा।