नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में पार्षद दल की राशि समेत अन्य समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाजपा पार्षद दल के द्वारा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सोपा।
जबलपुर के नगर निगम में लंबे समय से भाजपा पार्षद दल के द्वारा पार्षद दल की राशि की मांग समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर आवाज उठाई जा रही है वहीं भाजपा पार्षद दल के द्वारा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सोपा।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से पार्षद दल की राशि को लेकर नगर निगम के अधिकारी और महापौर असंवेदनशील है जिसके कारण भाजपा पार्षद दल अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पा रहे जहां लंबे समय से पार्षद दल की राशि पूरी नहीं मिल पा रही है । नगर निगम के द्वारा प्रत्येक पार्षद को 90 लाख रुपए पार्षद दल के लिए दिए जाने थे लेकिन अभी तक मात्र 30 लाख रुपए की राशि पार्षदों को विकास कार्यों के लिए दी गई है वही जबलपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र में लंबे समय से अवस्थाएं देखी जा रही है।
वही मुख्यमंत्री की आदेश का पालन भी अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जा रहा जिसको लेकर भाजपा पार्षद दल के द्वारा एक ज्ञापन सोपा गया है यदि नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की जाती तो भाजपा पार्षद दल के द्वारा मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वही नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि भाजपा पार्षद दल के द्वारा एक ज्ञापन सोपा गया है जहां ज्ञापन को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं पार्षद मत की राशि को लेकर ज्ञापन दिया गया है नगर निगम के पास पर्याप्त बजट फिलहाल नहीं है।
देश- प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को mpnewshindi.com में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें