MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।

दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ के ट्वीट से सियासत तेज हो गई है, उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर हमला बोला है।

MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।
MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।

MP News Hindi : मध्य प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर पक्ष-विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप को लेकर सियासत जोरों पर है। इसी कड़ी में मधप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक ट्वीट किया है जिस पर सीधे तौर पर उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। 

पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने ट्वीट पर में लिखा कि "दिल्ली में G–20 हुआ पर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G–18 चल रहा है, एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18 और राज तो घोटालों (G) का ही चल रहा है।उन्होंने आगे लिखा - "225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं" और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं। शिवराज सरकार का "G–18"–"घोटालों (G) से भरपूर 18 साल"। 


वहीं, कमलनाथ के बाद दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा विधानसभा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी ट्वीट कर भाजपा  सरकार को बड़ी नसीहत दी है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि  "जी-20 का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत में "वासुदेव कुटुम्बकम"की भावना से संपन्न होना गौरव की बात है। इसके साथ साथ हमारे अपने देश में भी "वासुदेव कुटुंबकम"की भावना बनी रहे,"जाति,धर्म में देश न विभाजित हो,यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है।"

ये भी पढ़ें :-

MP में ग्रामीणों को रुपये का लालच देकर धर्मांतरण का मामला आया सामने, पुलिस ने शुरू की जांच

इंडिया बनाम भारत की बहस में कूदी कंगना, बता डाला इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम तो अमिताभ बच्चन ने कहा "भारत माता की जय"