दिल्ली NCR में महसूस हुऐ भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा।
दिल्ली NCR में एक बार फिर सें लोगों नें भूकंप के झटके महसूस किया हैं। भूकंप का केंद्र बिंदु अफगानिस्तान रहा, जहा रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई हैं।
दिल्ली NCR में एक बार फिर सें लोगों नें भूकंप के झटके महसूस किया हैं। भूकंप की तीव्रता काफ़ी कम होने की वजह सें अभी तक कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली हैं। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में लोगों नें काफ़ी देर तक भूकंप के झटके महसूस किये।
भूकंप के झटके के डर वजह सें लोग अपने दफ़्तर एक घरों सें निकल कर खुद कोई सुरक्षित करने के लिये खुले मैदान में गये।
हालांकि भूकंप का केंद्र बिंदु अफगानिस्तान रहा, जहा रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई हैं। जिसके कारण भूकंप के झटके अफगानिस्तान के अलावा भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किये गये।
देश- प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को mpnewshindi.com में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें