मेदवेदेव ने कहा, US OPEN 2023 में इतनी गर्मी कि खिलाड़ी जान तक गँवा सकते हैं
न्यूयॉर्क में इस समय बहुत तेज गर्मी पड़ रही है वह का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है इस वजह से US Open के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
न्यूयॉर्क में इस समय बहुत तेज गर्मी पड़ रही है वह का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है इस वजह से US Open के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तीसरी सीड डेनियल मेदवेदव अपनें क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान गर्मी से जूझते नजर आए उन्होंने इस दौरान कई बार गर्दन और चेहरे पर की आइसपैक का इस्तेमाल किया
मेदवेदेव ने आठवीं सीड आन्द्रे रूबलेव के खिलाफ मुकाबला 2 घंटा 48 मिनट में जीता। जीत के बाद में मेदवेदेवp ने कहा कि यहां की गर्मी और ह्यूमिडिटी वाले हालत खिलाड़ियों की मौत की वजह बन सकते हैं मेदवेदेव को मैच के दौरान गर्मी के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
हालांकि इसके बावजूद भी उन्होंने यह मुकाबला 6-4,6-3, 6-4 से जीता। सेमीफाइनल में मेदवेदेव का सामना डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज सें होगा। टॉप सीड अलकोरेज ने जर्मनी के ऐल्कजेदार जवेरेव को 6-3, 6-2,6-4 से मात दी थी 20 साल के अल्कारेज ने 12वीं सीड जवेरेव को ढाई घंटे में हराया. इस बीच अमेरिका के अमेरिका के मेडिसन कीज चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंड्रोसोवा को 6-1,6-4 से हराकर सेमीफाइनल पहुंच गई हैं