Jabalpur News : गुमशुदा चार स्कूली बच्चे को पुलिस ने भेड़ाघाट में मिले, चार सुरक्षित
चार स्कूली बच्चे स्कूल की जगह भेड़ाघाट पहुचे , परिजन ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, चार को जबलपुर पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को सौपा
जबलपुर की तिलवारा थाना क्षेत्र में रहने वाले चार स्कूली बच्चे घर से स्कूल जाने को लेकर घर से कहकर निकले लेकिन चारो बच्चें स्कूल नही पहुँचे। वही जब स्कूल की छुट्टी हुई तो चारो बच्चें घर भी नही पहुँचे। घबराए परिजन स्कूल पहुँचे जहाँ स्कूल प्रबंधन ने चारो बच्चें के स्कूल नही आने की बात बताई।
जिसके बाद परिजनों ने तिलवारा थाने में पहुच कर बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस अमल हरकत में चारो बच्चो की पतासाजी शुरू कर दी लेकिन रात भर खोजबीन के बाद भी बच्चो का कही पता नही चला। हालांकि भेड़ाघाट पुलिस ने चारों स्कुली बच्चें को भेड़ाघाट पाया। बाद जिसके बाद तिलवारा थाना पुलिस परिजनों को लेकर भेड़ाघाट पहुँची और चारो बच्चों को सुरक्षित परिजनों के हवाले किया गया। वही चारों ने पुलिस को बताया की चारों स्कूल न जाकर भेड़ाघाट घूमने के लिए निकल गए थे वही रात होने पर वह घर जाने से डर रह थे कि घर वाले उन्हें मारंगे इसलिए रात में चारो आग जलाकर पत्थरो के पास सो गए थे।