MP News in Hindii : कमलनाथ द्वारा शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए छह सवाल- बोला शिवराज किसानों की भलाई का मात्र दिखावा कर रहे हैं
MP News in Hindi ; सीएम शिवराज आजकल वायदा कारोबार में लगे हुए हैं। जिसको प्रदेश की जनता सबसे बेहतर ढंग से समझती है। वह किसानों की भलाई का मात्र दिखावा कर रहे हैं,
MP News in Hindi : मध्यप्रदेश में एक बार फिर से चुनाव के चलते सियासत गरमे दिखाई दे रह है राजनेताओ में आरोप-प्रत्यारोप जारी है इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से छह सवाल पूछे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि सीएम शिवराज आजकल वायदा कारोबार में लगे हुए हैं। जिसको प्रदेश की जनता सबसे बेहतर ढंग से समझती है। वह किसानों की भलाई का मात्र दिखावा कर रहे हैं, वह प्रदेश के नौजवानों के भविष्य की बात कर रहे हैं और महिलाओं के कल्याण का स्वांग कर रहे हैं।
कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से पूछे छह सवाल के जबाब -
कमलनाथ से शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से सोशल मीडिया में इन छह सवालों के जबाब मांग है जिसके बाद से मध्यप्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप के बाद सवाल- जबाब का दौर शुरू होने जा रहा है जानिए आखिर कौन से सवालों के जबाब कमलनाथ जी शिवराज सिंह चौहान से मांग रहे है-
- कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किसानों की कर्ज माफी क्यों बंद कर दी गई ?
- क्यों मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को डिफाल्टर बना दिया ?
- लाखों छात्र और अभ्यर्थी हर रोज क्यों अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं?
- महिलाओं पर इतनी बातें करते हैं तो आखिर क्यों बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीने से पेंशन नहीं मिली रही?
- क्यों अरहर की दाल 180 रुपए किलो के ऊपर कर दी?
- प्रदेश की जनता आपके झूठों का एक-एक कर हिसाब लेने वाली है।
ये भी पढ़ें :-
- MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।
- MP Election 2023 : बीजेपी को नाराज नेताओं से होगा खतरा, बिगड़ सकता है वर्तमान समीकरण