Phalodi Satta Bazar: कांग्रेस के लिये अच्छी खबर, फिर बदला फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान
Phalodi Satta Bazar के अनुमान में पहले भाजपा को बढ़त मिलती दिखी रही थी लेकिन हाल ही में फिर से फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान बदल गया है
Phalodi Satta Bazar: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों में वोटिंग कराई गई थी, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाना है लेकिन परिमाण के ठीक पहले ही प्रत्याशियों को फलौदी सट्टा बाजार ने चिंता में डाल दिया है, दरअसल, फलौदी सट्टा बाजार राजस्थान के फलौदी जिला से चलने वाला सट्टा बाजार है जो कि राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमान लगता है और बताता है की चुनाव में किस पार्टी को बढ़त मिलेगी, सट्टा बाजार के इसी अनुमान ने राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ा रही है।
Satta Market Opinion: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, जानिए सट्टा बाजार का अनुमान |
फिर बदला फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान
फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान में पहले भाजपा को बढ़त मिलती दिखी रही थी लेकिन हाल ही में फिर से फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान बदल गया है, फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में विधानसभा 2018 की भांति कांग्रेस को बढ़त मिलने वाली है, वही सट्टा बाजार के मुताबिक 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 110 से 112 तक ही मिल सकती है जबकि वही कांग्रेस बाजी मरते हुए इस बार 114-116 सीटें हासिल कर अपनी सरकार बना रही है।
ये भी पढ़ें :
- Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक राजस्थान किसकी बनेगी सरकार, जानिए
- Phalodi Satta market: फलोदी सट्टा मार्केट पाँच राज्यों में किसकी बना रहा सरकार , जानिए किस पार्टी में लगा रहा सट्टा
(Disclaimer: MP News Hindi अपनी इस पोस्ट में किसी भी तरह से सट्टा एवं सटोरियों के द्वारा किये गए अनुमान की पर ना तो कोई भरोसा करता है, ना ही ऐसे किसी भी अनुमान की पुष्टि करता है)
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए MP News Hindi को क्लिक करें