Pariksha Pe Charcha 2024 में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, पराक्रम दिवस पर एक अनूठी पहल
छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक अनूठी पहल के तहत परीक्षा पे चर्चा 2024 ( Pariksha Pe Charcha 2024)के लिए एक राष्ट्रव्यापी चित्रकला प्रतियोगिता हुई।
मंडला। ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा छात्रों की रचनाशील अभिव्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पूरे देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों में आयोजित की गई। छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक अनूठी पहल के तहत परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए एक राष्ट्रव्यापी चित्रकला प्रतियोगिता हुई।
प्रतियोगिता की थीम ‘एग्जाम वॉरियर’ से प्रेरित
इसी तारतम्य में ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में भी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जहां पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य उपेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर’ में दिए गए मंत्र चंद्रयान, भारत की खेलों में सफलता, विकसित भारत आदि पर आधारित रही।
18 विद्यालयों के 100 छात्रों ने लिया भाग
उन्होंने आगे बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में मंडला जिले के 18 विद्यालयों के 100 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें 10 विद्यार्थी पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय मंडला के 15 विद्यार्थी, नवोदय विद्यालय के एवं अन्य सीबीएसई विद्यालयों एवं राज्य बोर्डों के 16 विद्यालयों के 75 छात्र शामिल हुए
ये भी पढ़ें :- MP Board Admit Card 2024 | एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं, 12 वीं का एडमिट कार्ड कैसे निकालें