अनियंत्रित बोलेरो से तीन लोगों की मौत, दो गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर
सीधी। जिले के थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम छुही में सीधी शहडोल मुख्य मार्ग में अनियंत्रित बोलेरो वाहन द्वारा कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई
सीधी। जिले के थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम छुही में सीधी शहडोल मुख्य मार्ग में अनियंत्रित बोलेरो वाहन द्वारा कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, जहां दोनों जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, 17 मार्च रविवार की शाम 7:30 बजे के आसपास सीधी तरफ से आसमानी रंग की बोलोरो मझौली तरफ जा रही थी जो ग्राम तिलवारी के गंजरी तिराहा से अनियंत्रित हो गई । कई लोगों ठोकर लगते लगते बचे। जब की हाई स्कूल छुही के पास रामकृपाल कुशवाहा एवं मनोज गुप्ता बाइक से जा रहे थे।
बोलेरो वाहन पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गिर गए । उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया और 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास मुन्नी सिंह(45) एवं उसकी पुत्री आरती सिंह (25) पैदल जा रही थी जिन्हें कुचल दिया फिर वहां से 300 मीटर आगे जाने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में रामनरेश पिता झुरई बैगा(15) बैठा था वह भी घायल हो गया।
वाहन द्वारा कुचलने से मुन्नी सिंह पति शंकर सिंह (45), आरती सिंह पिता शंकर सिंह (25), रामकृपाल पिता शिव प्रसाद कुशवाहा(50) तीनों निवासी ग्राम छुही थाना मझौली जिला सीधी की मौत मौके पर ही हो गई है। जबकि मनोज गुप्ता उर्फ पप्पू पिता रोशन लाल गुप्ता(40) तिलवारी एवं रामनरेश पिता झुरई बैगा(15) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वाहन चालक मौके से फरार बताया गया है एवं वाहन मालिक ग्राम खंतरा निवासी छोटू बैगा बताया गया।
ये भी पढ़ें :
- MP Nursing Exam Time Table : मध्यप्रदेश में तीन साल बाद नर्सिंग परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 23 अप्रैल से होंगे पेपर
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत पर होगी जांच, 3 सदस्यीय टीम का गठन
प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें |