COVID- 19 new Variant : सावधान ! कोरोना के नये वेरिएंट की फिर से एंट्री, अभी तक 2 लोगों की गई जान

COVID- 19 new variant: कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है इसकी चपेट में आने से अभी तक दो लोग अपनी जान गवा चुके हैं जिसकी वजह सें लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है  

COVID- 19 new Variant : सावधान ! कोरोना के नये वेरिएंट की फिर से एंट्री, अभी तक 2 लोगों की गई जान
COVID- 19 new Variant : सावधान ! कोरोना के नये वेरिएंट की फिर से एंट्री, अभी तक 2 लोगों की गई जान

COVID- 19 new Variant : कोरोना वायरस बीते सालों की तरह 2024 में फिर सें लोगों की आफत बनने वाला है क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है इसकी चपेट में आने से अभी तक दो लोग अपनी जान गवा चुके हैं जिसकी वजह सें लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है। 

हाल ही में केरल के दो लोग कोविड के नए वेरिएंट से अपनी जान गवा चुके है जिसके बाद सें केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के बढ़ते नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

कोविड के एक्टिव होने से केरल और तमिलनाडु  स्वास्थ्य विभाग के अलाधिकारी भी हरकत में आए हैं  और राज्यों के सभी अस्पतालों में कोविड के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिये है। 

कोविड का ये नया वायरस कोविड का सब वेरिएंट हैं जिसका नाम जे. एन -  1  है।  पहली बार कोविड के इस नये सब वेरिएंट का पता 8 दिसंबर को आरटीपीसीआर के टेस्ट में चला।  जब सें ही नए वेरिएंट की एंट्री को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग अलर्ट में हैं  और देश के सभी राज्यों में कोविद के बढ़ते नये वेरिएंट को लेकर मॉक ड्रिल करने की निर्देश दिया हैं। 

देश- प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को  mpnewshindi.com  में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए  MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें