Jabalpur ABVP Protest: कुलपति की जान बचाने वाले छात्रों की गिरफ़्तारी में ABVP ने मौन धरण कर किया प्रदर्शन
Jabalpur ABVP Protest: जबलपुर में कुलपति की जान बचाने की भावना से जज की कार ले जाने वाले ग्वालियर के छात्र को जेल भेजे जाने के मामले में आज जबलपुर में ABVP के कार्यकर्ताओ ने मौन धरण कर प्रदर्शन किया
Jabalpur ABVP Protest: ग्वालियर में कुलपति प्रोफेसर रणजीत सिंह की जान बचाने के उद्देश्य से जज की कार की चाभी छीन कर कुलपति को अस्पताल ले जाने वाले दो छात्रों हिमांशु श्रोतिय और सुकृत शर्मा पर चोरी और डाकती जैसे गंभीर अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजें जाने के मामले में आज जबलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौन धरण कर विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने ग्वालियर में घटित घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्वालियर प्रशासन से सवाल पूछा कि क्या मदद करना अपराध है 7 दिनों से ज्यादा हो गए है, वह केवल मदद करने के लिए जेल में बंद है।
वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री ईश्वर सोनकर ने कि ग्वालियर की घटना में प्रशासन के कृत्य पर आंपनी भावना व्यक्त करते हुई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया और उन्हे जल्दी से जल्दी रिहा करने की मांग की।