Delhi Railway News: 4.30 घंटे बंद रहेगा दिल्ली रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर, यात्री ऐसे करे टिकट बुक
उत्तर रेलवे ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि उत्तर रेलवे दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation Systems) की सभी सेवाये 7 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 8 अक्टूबर 2023 को सुबह 4.15 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी
Delhi Railway News : ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है उत्तर रेलवे ने एक प्रेस रिलीज कर बताया है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर या पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम्स (Passenger Reservation Systems) की सर्विसेज कुछ घंटों के लिए बंद रखी जाएंगी
कितना टाइम बंद रहेगी PRS की सर्विसेज़
प्रेस नोट के मुताबिक है उत्तर रेलवे दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation Systems) की सवी सेवाये 7 अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 8 अक्टूबर 2023 को सुबह 4.15 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। इसका मतलब रात के 4.30 घंटे दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी सेवाये बंद रहेगी
दिल्ली रेलवे स्टेशन कौन-कौन सी सेवाये बंद रहेगी।
प्रेस नोट के अनुसार रेलवे टिकटों का रिजर्वेशन यानी आरक्षण, टिकट कैंसिलेशन, चार्टिंग या चार्ट प्रिपरेशन, पूछताछ या इंक्वायरी सर्विस (139 और काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विसेज आदि...
दिल्ली रेलवे स्टेशन की सेवाये को क्यों बंद किया गया
स्टेटिक और डायनामिक डेटाबेस के कंप्रेशन की एक्टिविटी के कारण दिल्ली रेलवे स्टेशन की सेवाये पर सेवाये बंद रखने का फैसला लिया गया है।
मुसाफिर कैसे कर सकेंगे टिकट बुक और टिकट कैंसिल
दिल्ली रेलवे स्टेशन की सेवाये बंद होने से मुसाफिर आईआरसीटीसी (IRCTC Portal) के पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन टिकट बुकिंग (online ticket booking), कैंसिलेशन, इंक्वायरी आदि ले सकता है। वही बता दे कि आईआरसीटीसी पोर्टल (IRCTC Portal) में भी रात के 11.45 बजे से लेकर 12.30 तक सभी सेवाये स्थगित रहेंगी