सावधान ! जिला के नाम पर फिर लखनादौन के लोगों से मांगे जाएंगे वोट | Lakhnadon Story
Lakhnadon Story: लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले एक बार फिर से लखनादौन को जिला बनाने की बात सामने आ रही है यह तक की कई राजनेता इसे अपना चुनवी मुद्दा बनाकर आपके सामने आने वाले है।
Lakhnadon Story : लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के ठीक पहले एक बार फिर से लखनादौन को जिला बनाने की बात सामने आ रही है यह तक की कई राजनेता इसे अपना चुनवी मुद्दा बनाकर आपके सामने आने वाले है। इस लिए लखनादौन वासी ऐसे चुनावी वादे की पीछे न जाए। बल्कि इसकी जगह अपनी वास्तविक समस्यों जैसे अस्पताल, पानी आदि से राजनेताओ को अवगत कराए।