MP News Hindi: एमपी विधानसभा सत्र कल से, 13 दिन के सत्र में होंगी 9 बैठकें
MP News Hindi: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से प्रारम्भ हो रहा है। यह सत्र 7 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा। 13 दिनों तक चलने वाले विधानसभा का सत्र की शुरुआत 7 फरवरी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होंगी
एमपी न्यूज हिन्दी, भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से प्रारम्भ हो रहा है। यह सत्र 7 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा। 13 दिनों तक चलने वाले विधानसभा का सत्र ( MP Assembly session) की शुरुआत 7 फरवरी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होंगी इसके बाद सत्र में कुल कुल 9 बैठकें होगी। जिसमे विधायकों ने 2300 से ज्यादा सवाल पूछें है।
ये भी पढ़ें : Harda Factory Blast: फटाका फैक्ट्री में विस्फोट सें एक दर्जन सें ज्यादा लोगों की मौत, कुछ भोपाल में किया गया भर्ती
नई सरकार के इस विधानसभा सत्र के दौरान चार स्थगन प्रस्ताव और 233 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे। इसके अलावा 12 अशासकीय संकल्प भी लाए जाएंगे। विधायकों की तरफ से पूछे गए 2300 से ज्यादा सवालों में 1163 तारांकित और 1140 अतारंकित प्रश्न हैं।
इस सत्र में डॉ. मोहन यादव की सरकार 12 फरवरी को 2024-25 के लिए लेखानुदान और 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस सत्र में सरकार अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताएंगी। इसमें बजट पेश नहीं किया जाएगा। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 का होगा। इसके एक लाख करोड़ से ज्यादा का होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें :-
- एमपी में तीन आईपीएस ऑफिसरो तबादला , राकेश गुप्ता बने इंदौर के नये पुलिस कमिश्नर
- अग्निवीर की तर्ज पर मध्यप्रदेश में वनवीर की होंगी भर्ती, हर साल 500 से अधिक वनवीर की होगी नियुक्तियां
मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें