Stock Market News: अगले शनिवार को भी होगी ट्रेडिंग, जानिये इसके पीछे की वजह
Stock Market News: NSE और BSE के ट्रेडिंग फैसला का मुख्य उद्देश्य स्पेशल लाइव ट्रेडिंग के जरिये डीआर साइट पर स्विच करना है
Stock Market News: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नें अगले शनिवार यानि 20 जनवरी 2024 को इक्विटी F&O सेगमेंट में स्पेशल लाइव ट्रेडिंग आयोजित कराने का फैसला लिया हैं।
NSE और BSE के इस फैसला का मुख्य उद्देश्य स्पेशल लाइव ट्रेडिंग के जरिये डीआर साइट पर स्विच करना है इस स्पेशल लाइव ट्रेडिंग का पहला सत्र सुबह 9:15 बजे सें 10:00 बजे तक आयोजित होगा। जबकि दूसरा सत्र का समय 11:30 बजे सें दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के दोनों विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र में सभी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की ऑपरेटिंग रेंट 5 प्रतिशत होगा । इसके साथ विशेष सत्र की सिक्योरिटीज में 5 फीसदी की अपर और लोअर सर्किट लिमिट होगी। वही जो भी सिक्योरिटीज में 2 फीसदी की अपर और लोअर सर्किट लिमिट है, उनमें 2 फीसदी की लिमिट जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें :
- SIP क्या हैं? (What are SIPs) एसआईपी के प्रकार एवं SIP में निवेश कैसे करें
- Jyoti CNC Automation IPO full Details in Hindi : ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ के बारें में
प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें