केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाऊंगा

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे में बखूबी निभाऊंगा क्योकि मण्डला की निवास सीट हमेशा से ही मेरी रही है

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाऊंगा
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

जबलपुर,एमपी न्यूज हिन्दी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) को मण्डला की निवास की विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना प्रत्याशी बनाया है जिस पर जबलपुर पहुचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने कहा कि पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है  उसे में बखूबी निभाऊंगा क्योकि मण्डला की निवास सीट हमेशा से ही मेरी रही है 

पूरे मध्य प्रदेश के आदिवासी कांग्रेस की नियत को समझ चुके और 2018 में बीजेपी से जो गलतियां हुई थी उन्हें सुधार भी लिया गया है अब 2023 में आदिवासी भी बीजेपी का पूरी तरह साथ देने का मन बना चुके है कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस के पास बोलने को अब कुछ नही बचा है इसलिए वह कुछ भी बयान दे रही है। 

 

वही उमरिया में गोंगपा द्वारा किये गए उपद्रव को लेकर भी फग्गन सिंह कुलस्ते ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ये उग्रवादी जैसी हरकतें करने ठीक नही है

ये भी पढ़ें :-