National Brother's Day 2024 : ब्रदर्स डे सेलिब्रेट व्हाट्सएप स्टेटस और विश मैसेज | Brothers Day WhatsApp Status and Wishes Messages
National Brother's Day 2024 : मदर्स डे, फादर्स डे, एवं डॉटर्स डे की तरह ही हर साल 24 मई को राष्ट्रीय ब्रदर्स डे (National Brother's Day) के रूप में मनाया जाता है, ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करने की शुरुआत 2004 से की गई थी।
National Brother's Day: मदर्स डे, फादर्स डे, एवं डॉटर्स डे की तरह ही हर साल 24 मई को राष्ट्रीय ब्रदर्स डे (National Brother's Day) के रूप में मनाया जाता है, ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करने की शुरुआत 2004 से की गई थी। इस दिन अपने ब्रदर्स को थैंक्स बोलना और जीवन में उनके महत्व को बताना की परंपरा है।
ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करने के पीछे की सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि अलबामा के. सी. डेनियल रोड्स ने ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करने परंपरा शुरू किया है। ब्रदर्स डे को भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, रूस देशों के साथ यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी सेलिब्रेट किया जाता है।
अपने ब्रदर्स के साथ इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने ब्रदर्स को डिनर या लंच में ले जाते है इसके साथ ही इस दिन ब्रदर्स को गिफ्ट देने की भी परंपरा है। इसके अलावा व्हाट्सअप स्टैटस और विश मैसेज भेजकर भी ब्रदर्स डे को खास बनाया जाता है। ब्रदर्स डे में अपने ब्रदर्स के लिए ब्रदर्स डे व्हाट्सअप स्टैटस और ब्रदर्स डे विश मैसेज।
Brothers Day WhatsApp Status and Wishes Messages
तेरी खुशी से जीत जाता हूँ, तेरी उदासी से हार जाता हूँ
मेरे भाई तू खुश रहे, ये दुआ ईश्वर से हर रोज करता हूँ।।
Happy Brother's Day
जीवन के हर रूप रंगों को भाई तू ने दिखाया है
मुश्किलों में डांटकर खड़े रहना बड़े भाई ने सिखाया है।
Happy Brother's Day
दुआ से कम नहीं होता हर भाई-बहन का प्यार
हर जन्म में भाई आप मिलो मुझे बार-बार।
Happy Brother's Day
कण- कण से आवाज आई है ये बार- बार
मेरे भाई ही बनकर जन्म लो भाई तुम हर-बार
Happy Brother's Day
बहुत बेहतरीन रिश्ता है भाई अपना
जिस पर है हर एक खुशियों का पहरा
Happy Brother's Day
बुरी नजर ना लगे भाई इस रिश्ते को।
जो भी बात रहें खुल कर कहना
Happy Brother's Day
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न : National Brother's Day 2024 कब है?
उत्तर: हर साल 24 मई को राष्ट्रीय ब्रदर्स डे मनाया जाता है।
प्रश्न : National Brother's Day क्यों मनाया जाता है?
उत्तर: भाई के रिश्ते का महत्व देने के लिए National Brother's Day मनाया जाता है?
प्रश्न : ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत कब से हुई?
उत्तर: साल 2004 से राष्ट्रीय ब्रदर्स डे 24 मई को मनाया जाता है।
प्रश्न : ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करने की शुरुआत किसने की है?
उत्तर : अलबामा के. सी. डेनियल रोड्स ने ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करने की शुरुआत की है।
प्रश्न : ब्रदर्स डे कौन- कौन से देश में मनाया जाता है?
उत्तर : एशियाई देश भारत, रूस समेत ऑस्ट्रेलिया एवं यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में ब्रदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है।
ये भी पढ़ें :-