bigg boss 17 starting date : 'बिग बॉस 17' की दस्तक, ये कंटेस्टेंट्स आएंगे नजर
अभिनेता सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है। बिग बॉस शो इस बार " दिल दिमाक और दम " का खेल होगा। इस बार के 'बिग बॉस 17'सीजन के रिएलिटी शो में कौन-कौन हस्तियां शामिल है
bigg boss 17 starting date : अभिनेता सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है। बिग बॉस शो इस बार " दिल दिमाक और दम " का खेल होगा। इस बार के 'बिग बॉस 17'सीजन के रिएलिटी शो में कौन-कौन हस्तियां शामिल है, बिग बॉस 17 कब शुरू हो रहा है,बिग बॉस 17 सीजन का ग्रैंड प्रीमियर किस दिन आएगा, 'बिग बॉस 17'सीजन में कितने बजे शो टेलिकास्ट होगा... ये सब सवाल आपके मन में आ रहे है तो आइए जानते है सारे सवालों के सवाल इस पोस्ट के माध्यम से....
Bigg Boss 17 कब शुरू हो रहा है?
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) 15 अक्टूबर (रविवार) रात 9 बजे फर्स्ट डे फर्स्ट शो आने वाला है Bigg Boss 17 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो दर्शक 15 अक्टूबर रात 9 बजे देख सकेंगे। लेकिन रेगुलर शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे टीवी पर टेलिकास्ट होगा इसके अलावा शनिवार और रविवार Bigg Boss 17 रात 10 बजे टेलिकास्ट होगा।
Bigg Boss 17 show कहां देखें ?
हमेशा की तरह ही इस बार भी Bigg Boss 17 सीजन कलर्स चैनल में आने वाला है। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म में दर्शक इसे Voot App में भी देख सकते है इसके साथ jio cinema app में भी दर्शक Bigg Boss 17 सीजन को देख सकते है। बता दे कि Bigg Boss Ott session 2 को भी jio cinema app पर स्ट्रीम किया गया था जिसका विनर एल्विश यादव हैं
'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स के नाम (Bigg Boss 17 Contestants List)
'बिग बॉस 17'की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार मेकर्स ने कंवर ढिल्लों और एलिशा खुशी 'बिग बॉस 17' के लिए अप्रोच किया है। इन दोनों ने 'पांड्या स्टोर' में काम किया है। इसके अलावा 'उडारिया' सीरियल की एक्ट्रेस ईशा मालवीय, 'राधाकृष्ण' में सीरियल की राधा बनीं मल्लिका सिंह, 'मैत्री' वाली समर्थ जुरेल, फेमस टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन, गुम है किसी के प्यार में' शो वाले ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, 'उडारिया' की ट्विंकल अरोड़ा, यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल और सौरव जोशी नजर आ सकते हैं।