Jabalpur News: छात्र पर स्कूल में घुसकर हमला, जिस छात्र पर हमला स्कूल प्रबंधक ने उसी को किया रेस्टिकेट

0 views Jul 31, 2025
publisher-humix

mpnewshindi.com

जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत सिम्बोयसिस स्कूल में दोपहर मुंह पर कपड़ा बांधकर कुछ अज्ञात युवक पहुंचे और उन्होंने स्कूली छात्र पर हमला बोल दिया। हमला करने वाले युवक ने चाकू निकाल कर नाबालिक छात्रा को मारने की भी कोशिश की, इसी बीच स्कूल के प्रिंसिपल ने आकर हमला करने वाले युवक को स्कूल से बाहर निकाल दिया लेकिन हैरानी वाली बात यह थी किजिस छात्र के ऊपर हमला हुआ था उसे पर ही स्कूल ने कार्यवाही उसे स्कूल से रेस्टिकेट कर दिया है । मामले की जानकारी देते हुये अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुंभरे ने बताया की स्कूली छात्र का विवाद इंस्टाग्राम आईडी पर कमेंट करने को लेकर शुरू हुआ था जिसके बाद मुंह पर कपड़ा बांधे युवक मैं स्कूल में आकर छात्र के ऊपर हमला किया है।

#Local News