सिरफिरे युवक ने छेड़खानी का विरोध कराने पर छात्रा की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी फरार

16 views Aug 5, 2025
publisher-humix

mpnewshindi.com

जबलपुर के पाटन थाना इलाके के ग्राम सकरा में रहने वाली 17 साल की 11वीं की छात्रा पर इलाके के ही रहने वाले एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल से आते-जाते वक्त छात्रा से युवक आए दिन छेड़खानी किया करता था और पिछले कुछ दिनों से वह शादी के लिए भी दबाव बना रहा था, जिसका विरोध करने पर युवक ने हत्या जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।


View Video Transcript
#Death & Tragedy
#Local News
#Violence & Abuse