अपनी मौत के बाद भी चार को 'नई जिंदगी'दे गया सत्येंद्र यादव

0 views Aug 8, 2025
publisher-humix

mpnewshindi.com

अपनी मौत के बाद भी चार लोगों को नई जिंदगी देकर गया है जबलपुर का हुक्म सड़क हादसे में जबलपुर के रहने वाले 31 साल के सत्येंद्र कुमार यादव की मौत हो गई थी गंभीर हादसे का शिकार सत्येंद्र के ब्रेन में काम करना बंद कर दिया था इसके बाद डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया एक गैस एजेंसी में काम करने वाले सत्येंद्र की मौत के बाद परिजनों ने उसके अंगों को दान करने का फैसला लिया जिसके तहत गुरुवार को जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मृतक सत्येंद्र कुमार यादव के अंगों को अलग-अलग अस्पताल रवाना किया गया। मृतक सत्येंद्र कुमार यादव के परिजनों का कहना है कि अंगदान एक महान कार्य है और उन्होंने अपने अमित भाई को दूसरों में जिंदा देखने के लिए ही उसके अंगों को दान करने का निर्णय लिया है इसमें परिवार के सभी सदस्यों की सहमति मिली जिसके बाद ऑर्गन डोनेशन का फैसला लिया। #jabalpur #news अपनी मौत के बाद भी चार को 'नई जिंदगी'दे गया सत्येंद्र यादव

#Charity & Philanthropy