अपनी मौत के बाद भी चार को 'नई जिंदगी'दे गया सत्येंद्र यादव
अपनी मौत के बाद भी चार लोगों को नई जिंदगी देकर गया है जबलपुर का हुक्म सड़क हादसे में जबलपुर के रहने वाले 31 साल के सत्येंद्र कुमार यादव की मौत हो गई थी गंभीर हादसे का शिकार सत्येंद्र के ब्रेन में काम करना बंद कर दिया था इसके बाद डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया एक गैस एजेंसी में काम करने वाले सत्येंद्र की मौत के बाद परिजनों ने उसके अंगों को दान करने का फैसला लिया जिसके तहत गुरुवार को जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मृतक सत्येंद्र कुमार यादव के अंगों को अलग-अलग अस्पताल रवाना किया गया। मृतक सत्येंद्र कुमार यादव के परिजनों का कहना है कि अंगदान एक महान कार्य है और उन्होंने अपने अमित भाई को दूसरों में जिंदा देखने के लिए ही उसके अंगों को दान करने का निर्णय लिया है इसमें परिवार के सभी सदस्यों की सहमति मिली जिसके बाद ऑर्गन डोनेशन का फैसला लिया। #jabalpur #news अपनी मौत के बाद भी चार को 'नई जिंदगी'दे गया सत्येंद्र यादव