मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल
1 views
Aug 3, 2025
घर में मोबाइल चार्ज करने को लेकर जबलपुर के हनुमानतल थाना इलाके में खासा बवाल खड़ा हो गया। दो परिवारों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। --------------------------- मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक घायल --------------------------- #jabalpur #crime #breakingnews
View Video Transcript
0:32
की घटना हुई है कुछ लोग घायल हुए हैं आपके
0:35
परिवार के क्या है पूरा घटनाक्रम किस वजह
0:37
से ये बात
0:38
क्या है मेरे भाभी के घर के सामने उनके जो
0:40
पड़ोसी रहते हैं उनका लड़का क्या वो
0:42
इंजेक्शन इंजेक्शन पाउडर वडर का नशा करता
0:45
है तो वो मेरे भतीजे को जबरदस्ती मोबाइल
0:48
चार्ज में लगाने को कह रहा था तो मेरे
0:49
मेरे भतीजे ने बोला हम नहीं लगाएंगे और वो
0:52
चोरी का मोबाइल वाबाइल कहीं से लेकर आया
0:54
था और भाभी के घर में मेरे चार्ज पे लगा
0:55
रहा था बस उसी को बात को लेकर इतना ज्यादा
0:57
विवाद बना आज सुबह 6:00 बजे वो लोग सब के
1:00
सब हाथ में पिसी मिर्च और औजार लेके भाभी
1:03
भैया के घर में घुस गए और वो लोगों को
1:06
बहुत मारा है। पूरे सब के सब घायल हैं।
1:09
कितने लोगों को चोट आई है और क्या है उनके
1:11
नाम?
1:12
भाभी का नाम मेरे रुसाना है और भतीजों का
1:15
नाम है मेरे एक का जावेद है एक का सोहेल
1:18
है एक का असाब हुसैन नाम है और भाई का
1:20
मेरा यह पूरा कान कट गया और आसाब हुसैन को
1:22
यहां पूरा पेट में लग गया है और बहन का
1:24
हमारे अकबर नाम है मोहम्मद अकबर
1:27
पुलिस ने कुछ सुनवाई नहीं की ये भी पता चल
1:29
रहा है कि कल
1:30
कोई कोई सुनवाई नहीं करी कल जब हम लोग
1:32
रिपोर्ट लिखाने भैया लोग गए थे पुलिस
1:34
वालों ने कोई भी एफआईआई दर्ज नहीं किया था
1:36
बस ऐसे ही एक कागज पकड़ा दिया था कि जाओ
1:38
हम लोग आएंगे और नहीं आए अगर कल पुलिस
1:41
पुलिस आ जाती तो आज इतना ज्यादा चोट नहीं
1:43
लगती। इतना छुरी चकू नहीं चलती। लेकिन कल
1:45
पुलिस मौके वारदात पर नहीं आई। और आजा की
1:48
हनुमान ताल थाने की।
1:50
आपका नाम
1:51
मेरा नाम अरफाना अंसारी।
1:54
मेरा मैं रहती हूं खजरीखरिया बाईपास।
2:03
शहर के हनुमानताल थाना अंतर्गत मोहरिया
2:06
क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने खूनी
2:08
संघर्ष का रूप ले लिया। घर में मोबाइल
2:11
चार्ज करने को लेकर शुरू हुए झगड़े में
2:13
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर चाकुओं
2:16
से हमला किया जिससे दोनों पक्षों के एक
2:19
दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
2:22
सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल
2:24
में भर्ती कराया गया है। घटना की शुरुआत
2:27
तब हुई जब सलमान नामक युवक ने अपने मोबाइल
2:30
फोन को पड़ोसी के घर में चार्जिंग पर
2:33
लगाया। चार्जिंग के बाद उसने मोबाइल में
2:35
हल्की टूटफूट देखी। जिस पर उसने पड़ोसी से
2:39
मुआवजे के तौर पर पैसे मांगे। इसी बात को
2:42
लेकर दोनों परिवारों के बीच कहासनी शुरू
2:44
हो गई जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।
2:50
आरोप है कि सलमान ने अपने भाई अरमान के
2:52
साथ मिलकर रुक्साना नाम की महिला जावेद,
2:55
सोहेल और आसाब हुसैन पर चाकू से हमला कर
2:58
दिया। जवाबी कार्यवाही में दूसरे पक्ष ने
3:01
भी सलमान, अरमान और उनके एक अन्य साथी पर
3:05
धारदार चाकू से हमला किया। दोनों ओर से
3:08
हुई इस चाकूबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग
3:11
गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
3:14
घटना की सूचना मिलते ही हनुमान ताल पुलिस
3:17
मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज
3:20
के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस
3:23
ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3:26
यह मोहरिया का मामला है। आज करीब 8:00 बजे
3:30
की घटना है। कल इसमें एक अरमान नाम का
3:34
लड़का है जिसने एक असाब के घर में मोबाइल
3:37
चार्ज लगाने के लिए
3:40
गया था और मोबाइल चार्ज पे लगाया था तो वो
3:42
मोबाइल टूट गया था। तो इसी बात को लेके
3:43
अरमान ने उनसे गाली गलौज की तो उन्होंने
3:47
भी प्रतत्तर में चाकूबाजी की और अरमान के
3:50
द्वारा भी चाकूबाजी की। इस मामले में
3:54
हलीम खान की तरफ से एक 307 आईपीसी का
3:59
मामला कायम किया गया है। 109 बीएएस के तहत
4:01
जिसमें आसाब सोनू और मोनू आरोपी हैं। और
4:04
दूसरे पक्ष से भी 307 आईपीसी और बीएएस में
4:07
जो 109 आईपी बीएएनएस 109 होता है उसमें
4:10
मामला कायम किया है। जिसमें मोहम्मद अकबर
4:12
अंसारी की रिपोर्ट पर से बल्लू हलीम और
4:16
अरमान के खिलाफ मामला कायम किया गया है।
4:20
इस मामले में पूरे झगड़े में सात लोग आहत
4:23
हैं। दोनों तरफ से चाकू का उपयोग हुआ है।
4:27
सात लोग आहत हैं जो कि अभी हॉस्पिटलाइज्ड
4:29
है। अभी किसी को जान का खतरा नहीं है। पर
4:32
अभी इलाजरत है सातों।
4:35
सर इन पर अपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज है।
4:36
दोनों पक्षों पर
4:38
हां। एक एक पक्ष के व्यक्ति के खिलाफ सोनू
4:41
जो जिसका नाम है उसके
4:43
उसके खिलाफ एक मामला कायम लड़ाई झगड़े का
4:46
और दूसरे पक्ष में जो
4:49
अकबर अंसारी है उसके ऊपर तीन मामले कायम
4:53
हां।
#Crime & Justice
#Local News
#Violence & Abuse