UP Police Daroga Viral Video : किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दारोगा को नग्न कर खंभे से बांध कर पीटने का वीडियो वायरल, एसीपी ने किया निलंबित
तिहेया गाँव में रविवार की रात एक दारोगा को नग्न कर खंभे से बांध कर पीटने का मामला सामने आया है कहा जा रहा है कि दारोगा गाँव के ही एक घर से आपत्तिजनक की स्थिति में पकड़ा गया था
UP Police Daroga Viral Video : आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिहेया गाँव में रविवार की रात एक दारोगा को नग्न कर खंभे से बांध कर पीटने का मामला सामने आया है कहा जा रहा है कि दारोगा गाँव के ही एक घर से आपत्तिजनक की स्थिति में पकड़ा गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने दारोगा को नग्न कर खंभे से बांध कर पीटा है जिसका पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला बरहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाँव तिहेया का है जहां रविवार की रात करीब 11 बजे बरहन थाने में तैनात एक दरोगा संदीप कुमार गाँव में एक घर में घुस गया। नशे ही हालत में दरोगा ने घर में मौजूद किशोरी से छेड़छाड़ की एवं उसके कपड़े फाड़ दिये। किशोरी के शोर मचाने में परिजन जाग गए। उन्होंने दरोगा संदीप कुमार को अर्धनग्न हालत में देख उसे दबोच लिए इसके बाद अन्य ग्रामीणों की मदद में उन्होंने दरोगा को नग्न कर खंभे से बांध कर पीटना शुरू कर दिया।
दो महीनों से घर में आ रहा था दारोगा-
ग्रामीणों के अनुसार दारोगा संदीप कुमार दो माह से उनके गांव के इस घर में आ रहा था। जिसका उन्हें शक था,लेकिन दारोगा को रंगे हाथ पकड़ना चाहते थे। वह आज भी किसी के साथ बाइक से से आया था। बाइक वाला उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद दारोगा अकेला ही घर में घुसा। परिजन के शोर से ग्रामीण को इसकी जानकारी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने घर में घुसकर दारोगा को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीणों छोड़ा-
घटना कि जानकारी लगते ही दारोगा को छुड़ाने के लिए पुलिस मौके में पहुची लेकिन ग्रामीणों ने उसे छोड़ने से मना कर दिया उन्होंने ACP के मौके में पहुचने के बाद ही दरोगा को छोड़ने की बात कही। लेकिन रात करीब 1 बजे ACP के कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दरोगा को छोड़ा।
एसीपी ने किया निलंबित-
एसीपी एत्मादपुर ने बताया कि युवती के साथ पकड़े जाने के प्रकरण में दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है इसके साथ ही एसीपी ने कहा कि दारोगा के खिलाफ कठोरतम विभागीय कार्यवाही की जा रही है एवं तहरीर प्राप्त कर दारोगा के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें :-
- MP News in Hindii : कमलनाथ द्वारा शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए छह सवाल- बोला शिवराज किसानों की भलाई का मात्र दिखावा कर रहे हैं
- MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।