MP Assembly Election 2023: नामांकन भरने के पहले दिन ही 17 प्रत्याशी ने 20 नामांकन फॉर्म को जमा किया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव ( MP Assembly Election 2023) के लिए नामांकन भरने की प्रकिया के पहले दिन 17 प्रत्याशी ने 20 नामांकन फॉर्म (nomination forms) को जमा किया है
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) के लिए नामांकन भरने की प्रकिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। जिस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन भरने की प्रकिया के पहले दिन 17 प्रत्याशी ने 20 नामांकन फॉर्म (nomination forms) को जमा किया है।
17 प्रत्याशी ने 20 नामांकन फॉर्म को किया जमा
निर्वाचन आयोग को जिला ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 से 1, जिला गुना विधानसभा क्षेत्र बामोरी क्रमांक- 28, एवं विधानसभा क्षेत्र गुना (अजा) क्रमांक-29 से 1-1, जिला अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर (अजा) क्रमांक-32 से 1, जिला सागर विधानसभा क्षेत्र खुरई क्रमांक-36 से 2, जिला सागर विधानसभा क्षेत्र सागर क्रमांक-41 से 1, जिला दमोह विधानसभा क्षेत्र दमोह क्रमांक-55 से 1, जिला सतना विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक 61 से 3, जिला रीवा विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक-68 से 1, जिला उमरिया विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ (अजजा) क्रमांक-89 से 1, जिला सिवनी विधानसभा क्षेत्र लखनादौन (अजजा) क्रमांक 117 से 1, जिला विदिशा विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक-144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्रमांक-145 से 1-1, जिला भोपाल विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक-153 से 1, जिला खरगोन विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (अजा) क्रमांक-183 से 1, जिला इंदौर विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक-203 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर (अजा) क्रमांक 211 से 1-1 नामांकन प्राप्त हुआ है।
नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
श्री अनुपम राजन ने आगे बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख है। वही नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर को है। एवं पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी । मतगणना 3 दिसंबर को कि जाएगी।
ये भी पढ़ें :-
- MP Election News 2023 : जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा में मचा बवाल, टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के कार्यकर्ता ने चलाए जूते
- एमपी चुनाव 2023 MP BJP Candidate 5th List : भाजपा ने जारी की प्रत्याशी की पाँचवी लिस्ट, जानिए किसे कहा से मिली टिकट
- MP Congress Candidate List 2023: कांग्रेस ने 50 वर्ष से कम उम्र के 65 प्रत्याशी को उतारा चुनावी मैदान में, देखिए कांग्रेस की पहली सूची
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से संबंधित खबरे पढ़ने के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here