0:16
मध्य प्रदेश की एटीएस ने जबलपुर में एक
0:18
बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए फर्जी
0:20
पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश
0:23
किया है। कंबल बेचने की आड़ में यहां
0:26
पिछले 10 सालों से रह रहा अफगानिस्तान का
0:28
नागरिक सौबत खान गिरफ्तार हुआ है जो जाली
0:32
दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने का
0:38
भोपाल से पहुंची एटीएस की टीम ने ओमती
0:40
थाना क्षेत्र स्थित छोटी उमती इलाके में
0:43
एक घर पर छापा मारा। घंटों तलाशी के बाद
0:47
टीम ने सोबत खान को हिरासत में लिया।
0:49
पूछताछ में उसने तीन और साथियों के नाम
0:52
उजागर किए। जिन्हें बाद में हिरासत में
0:55
लेकर पूछताछ की जा रही है।
0:58
जांच में सामने आया है कि सोबत खान ने
1:00
जाली आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार
1:04
कर भारतीय नागरिकता का प्रमाण हासिल किया
1:06
और फिर पासपोर्ट बनवा लिया। इस पूरे
1:09
नेटवर्क में वन विभाग के दो कर्मचारियों
1:12
दिनेश गर्ग और महेंद्र कुमार की संलिप्तता
1:16
भी उजागर हुई है। जिन्होंने दस्तावेजों की
1:18
प्रक्रिया में मदद की।
1:22
ये यहां से कल पुलिस आई थी किसको ले गई और
1:25
सौबत खान को पुलिस फलांग स्क सिविल ड्रेस
1:29
में आई थी जो सौबत खान को पकड़ के तुरंत
1:32
ले गई और उसके बाद फिर उन्होंने थाने की
1:36
पुलिस बुलवाई जिसमें 810 पुलिस आई थाने की
1:39
और वो सीधे घर के अंदर गई उसके गोदाम में
1:42
आधा पौन घंटे जो भी तलाशी हुई हो हमारे
1:45
सामने आधे घंटे मैं खुद भी खड़ा था तो अब
1:47
तक तो पुलिस नहीं निकली थी अब उसके इसके
1:49
बाद ये जानकारी मिल रही है। ऐसा लोगों से
1:52
सुना जा रहा है कि कुछ पासपोर्ट का मामला
1:54
है। क्या मामला है ये अपने को नहीं अभी
1:58
हमारा नाम गुड्डू छोटी
2:05
सूत्रों के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में अब
2:08
तक ₹1 लाख से अधिक की रकम का लेनदेन हुआ
2:11
है। यही नहीं सौबत खान ने पश्चिम बंगाल,
2:14
बिहार और झारखंड में रह रहे कई अफगानी
2:18
नागरिकों के भी फर्जी पासपोर्ट बनवाने में
2:23
फिलहाल एटीएस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से
2:26
जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा
2:28
है कि इस रैकेट के तार किन-किन राज्यों और
2:32
अधिकारियों से जुड़े हैं।
2:35
इस कार्यवाही से फर्जी दस्तावेज तैयार
2:38
करने वाले गिरोह पर करारा प्रहार हुआ है।