मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति ने की उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री से भेंट
मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. केआरएस संबाशिवा राव ने भोपाल में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंद्र सिंह परमार से सौजन्य भेट की
एमपी न्यूज हिन्दी, भोपाल। मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. केआरएस संबाशिवा राव ने भोपाल में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंद्र सिंह परमार से सौजन्य भेट की। इस दौरान मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : फाइलेरिया के चपेट में रीवा के जवा, त्योंथर और सिरमौर विकासखंड, रेड जोन घोषित
भेंटवार्ता के दौरान कुलपति प्रो. केआरएस संबाशिवा राव ने मंगलायतन विश्वविद्यालय के द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार एवं छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए उठाए गए शैक्षणिक कदमों के बारे में उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार को अवगत कराया। उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति को बधाई दी एवं राष्ट्र लक्ष्य और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
ये भी पढ़ें :- स्कूल में तलवार के साथ पहुंचा छात्र, शिक्षकों से की अभद्रता
इस दौरान मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बीएस नागा किशोर, रिसर्च सेल समन्वयक डॉ. वसूजा देवी किशोर, निदेशक (प्रशासन) डॉ. आशुतोष सक्सेना उपस्थित रहे। उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार ने संस्था के सभी प्राध्यापकों को शुभकामना एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ये भी पढ़ें:
- Dindori News Today :कलेक्टर विकास मिश्रा शहपुरा के करौंदी गांव पहुंच कर पानी टंकी स्थल का किया निरीक्षण
- अग्निवीर की तर्ज पर मध्यप्रदेश में वनवीर की होंगी भर्ती, हर साल 500 से अधिक वनवीर की होगी नियुक्तियां
प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें