Dindori News Today :कलेक्टर विकास मिश्रा शहपुरा के करौंदी गांव पहुंच कर पानी टंकी स्थल का किया निरीक्षण
बुधवार को कलेक्टर विकास मिश्रा करौंदी गांव पहुंच करके पानी टंकी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम विकास को लेकर लोगों से चर्चा की।
एमपी न्यूज हिन्दी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले की शहपुरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंदी गांव में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी टंकी के निर्माण को लेकर कई अड़चनें आ रही थीं। जिसको लेकर के जनजाति कल्याण केंद्र के एक कार्यक्रम में पहुंचे मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं पीएचई विभाग की मंत्री संपतिया उईके के पास भी जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू, सरपंच दुर्गा बाई बनवासी, पेसा एक्ट ग्राम सभा अध्यक्ष गीता बाई धुर्वे सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर पानी टंकी का जल्द निर्माण करने की मांग रखी गई थी।
ये भी पढ़ें :- अग्निवीर की तर्ज पर मध्यप्रदेश में वनवीर की होंगी भर्ती, हर साल 500 से अधिक वनवीर की होगी नियुक्तियां
जिसके बाद बुधवार को कलेक्टर विकास मिश्रा सुबह से ही करौंदी गांव पहुंच करके पानी टंकी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम विकास को लेकर लोगों से चर्चा की। इस दौरान गांव में जल्द ही कृषि मेला लगाने की बात कलेक्टर विकास मिश्रा ने ग्रामीणों से कही है। जिससे किसान अपनी खेती को उन्नत तरीके से करके अच्छा लाभ कमा सकें।
इस दौरान जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय, जनपद पंचायत शहपुरा के पूर्व उपाध्यक्ष टेकेश्वर साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि भीमशंकर साहू, पंच संतोषी बनवासी, मनोज साहू पण्डा, घनश्याम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :
- Neemuch News Today: CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- Indore News: पब में ट्रेनी सैन्य ऑफिसर ने युवती को लगाया हाथ, विरोध में पब की तोड़फोड़, पुलिस ने नहीं की FIR दर्ज
प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें