उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकगणों को दिया धन्यवाद, कहा "विषम परिस्थितियों में धैर्य का परिचय दिया"
उमंग सिंघार वीडियो जारी कर कहा कि "मैं कांग्रेस के सभी सम्माननीय विधायक गणों को धन्यवाद देता हूं, आपने इस विषम परिस्थितियों में धैर्य का परिचय दिया है। जैसे हमने सदन में सरकार को घेरा है वैसे ही अपने फिर से एकता का परिचय दिया और आप सब पार्टी के साथ खड़े रहे।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के कांग्रेस का दमन छोड़ भाजपा में जाने की अटकने अभी भी लगाई जा रही है, हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने वाली खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि कमलनाथ से उनकी बात हुई है जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह कही नहीं जा रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कांग्रेस के विधायक को धन्यवाद दिया है।
वीडियो के जरिये उमंग सिंघार का धन्यवाद
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) वीडियो जारी कर कहा कि "मैं कांग्रेस के सभी सम्माननीय विधायक गणों को धन्यवाद देता हूं, आपने इस विषम परिस्थितियों में धैर्य का परिचय दिया है। जैसे हमने सदन में सरकार को घेरा है वैसे ही अपने फिर से एकता का परिचय दिया और आप सब पार्टी के साथ खड़े रहे। कांग्रेस पार्टी आप सभी पर गर्व करती है। आपका सहयोग और समर्थन बहुमूल्य है।'
मैं कांग्रेस के सभी सम्माननीय विधायकगणों को धन्यवाद देता हूँ
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 19, 2024
आपने विषम परिस्थितियों में धैर्य का परिचय दिया है,
जैसे हमने मिलकर सदन में सरकार को घेरा वैसे ही आप ने एकता का परिचय दिया और आप सब पार्टी के साथ खड़े रहे
कांग्रेस पार्टी आप पर गर्व करती है
आपका सहयोग और समर्थन… pic.twitter.com/UbnQUyQ4v6
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों के निर्देश
वही नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जुड़ने की अपील की है उन्होंने कहा 'मैं आप कांग्रेस के सभी विधायक गणों से अपील करता हूं कि सभी लोग राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों में जुट जाएं और यात्रा को सफल बनाए'
ये भी पढ़ें :
- MP Scholarship 2024 : बजट की कमी से MP के लाख विद्यार्थियों को नहीं मिल रही छात्रवृत्ति
- अग्निवीर की तर्ज पर मध्यप्रदेश में वनवीर की होंगी भर्ती, हर साल 500 से अधिक वनवीर की होगी नियुक्तियां
मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें