Harda Factory Blast: फटाका फैक्ट्री में विस्फोट सें एक दर्जन सें ज्यादा लोगों की मौत, कुछ भोपाल में किया गया भर्ती
हरदा की मगरधा रोड किनारे अवैध तरीके सें चल रही फटाका फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह अचानक विस्फोट होने सें करीब फैक्ट्री में काम कर रहें एक दर्जन सें अधिक लोगों की मौत हो गई।
एमपी न्यूज हिन्दी, हरदा। हरदा की मगरधा रोड किनारे अवैध तरीके सें चल रही फटाका फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह अचानक विस्फोट होने सें करीब फैक्ट्री में काम कर रहें एक दर्जन सें अधिक लोगों की मौत हो गई।
वही कुछ लोग गंभीर रूप सें घायल हुऐ हैं जिन्हें इलाज के लिये भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहाँ अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। हादसे में घायलों की संख्या अधिक होने सें आसपास के सभी जिलों के अस्पतालों सें चिकित्सकीय दल को इलाज के लिये एंबुलेंस के साथ मौके पर भेजा गया।
वही मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी घायलों को देखने के लिये शाम को हमीदिया अस्पताल पहुचे। जहाँ उन्होंने घायलों के साथ घायलों के परिजनों सें भी मुलाक़ात की और सभी को जल्दी ठीक होने की कामना की।
इसके अलावा सीएम नें चिकित्सा विशेषज्ञों सें मिलकर को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिये।
ये भी पढ़ें :
- एमपी में तीन आईपीएस ऑफिसरो तबादला , राकेश गुप्ता बने इंदौर के नये पुलिस कमिश्नर
- अग्निवीर की तर्ज पर मध्यप्रदेश में वनवीर की होंगी भर्ती, हर साल 500 से अधिक वनवीर की होगी नियुक्तियां
मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें