Jabalpur Mews : शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वाहन सहित 350 पव्वे किये जब्त।
जबलपुर में अवैध रूप से एक्ससीस वाहन से 350 पव्वे शराब की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार]
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार अवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे है जिसे पर लगातार आबकारी विभाग की टीम पुलिस के साथ मिल कर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है ।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गोरखपुर से रांझी की ओर अवैध रूप से एक्ससीस वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते हुए ला रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग ने टीम गठित करते हुए रांझी पेनहेरा पेट्रोल पंप में घेराबंदी करते हुए गाड़ी नंम्बर के आधार पर युवक को रोका।
जिसका नाम पता पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम केसव पटेल बताया जिसकी गाड़ी में रखे हुए पान मसाला के थैलों की जब तलाशी ली गई तो उसमे 350 देशी शराब के पव्वे पाए गए, जिसकी कीमत लगभग 31 हजार 500 रुपये है जिसे जब्त करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की। वही आबकारी अधिकारी ने बताया की इसके पूर्व भी आरोपी अवैध शराब की तस्करी के मामले में गोरखपुर में पकड़ा जा चुका है।
ये भी पढ़ें :-