Jabalpur News :चुनाव और त्योहारों के चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की ।
चुनाव और त्योहारों के चलते पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की । जिसमें पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें
जबलपुर पुलिस विधानसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को आदेशित किया है।
शांति समिति की बैठक आयोजित
संजीवनी थाना में इन्हीं तैयारी को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवरात्र गरबा के दौरान होने वाले आयोजनों को लेकर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे ।
इस चर्चा के आयोजन के दौरान निर्धारित किए गए नियमों की जानकारी समितियों के सदस्यों को दी गई, इसके साथ ही पुलिस ने आमजनों से भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि त्योहार और चुनाव एक साथ होने के चलते पुलिस के सामने अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई हैं। जिनसे निपटने की तैयारी जबलपुर पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है।
ये भी पढ़ें :-
- एमपी चुनाव 2023 भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल
- Jabalpur Breaking News : जबलपुर में निर्माणधीन ब्रिज में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 1 मजदूर की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
अपने आसपास से जुड़ी खबरे पढ़ने के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here