Jan Ashirwad Yatra :प्रह्लाद पटेल ने कमलनाथ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कमलनाथ और कांग्रेस से मांगा जवाब।
Jan Ashirwad Yatra में सागर पहुचे प्रह्लाद पटेल ने कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पानी के लिए पांच परियोजनाओं में जो 400 करोड़ आया था , वह पैसा को निकालकर एक कंपनी को एडवांस दे दिया गया था।
भाजपा के अपने जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के समापन दिवस पर शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल सागर पहुंचे जहां उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है और उनसे उन्होंने जबाब मांगा है।
कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर न आए
प्रह्लाद पटेल ने पत्रकारों वार्ता में कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जैसे लोग दोबारा कुर्सी पर न आए यह बेहतर होगा। छिंदवाड़ा जिला में दलहन प्रोजेक्ट का एक मुद्दा था, जिसमें पानी के लिए पांच परियोजनाओं में जो पैसा आया था , वह पैसा को निकालकर एक कंपनी को एडवांस दे दिया गया था। यह मामला को मैंने अपने हाथों में लेकर प्रधानमंत्री आफिस तक पहुंचाया। जिसमें सीधे 400 करोड़ रुपये एडवांस निकल गया था और एक ईंट भी नहीं लगी लगाई गई थी।
कमलनाथ और कांग्रेस से मांगा जवाब
उन्होंने आगे कहा कि, मैं कमलनाथ और कांग्रेस से कहूंगा वो मेरी बातों का जवाब दे। ऐसे लोग कुर्सी पर नहीं होना चाहिए। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद यह है कि हम अपने कामकाज को लेकर जनता के बीच में जाएं और भ्रष्टाचार करने प्रवृत्ति रखने वाले लोगों के खिलाफ जनता को जागृत करें।
मर्यादित आचरण के पक्षधर होने की कही बात
वहीं उन्होंने आगे,संसद में सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बोले गए अपशब्दों को लेकर मर्यादित आचरण के पक्षधर होने की बात कही। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं मर्यादित भाषा का पक्षधर और समर्थक हूं। मैंने अपने जीवन में भाषा की मर्यादा हमेशा रखी है। सार्वजनिक जीवन में सबको मर्यादा का पालन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें ;
- MP Election 2023 Date: नवंबर के अंतिम सप्ताह में होंगे चुनाव, 15 अक्टूबर से पहले आचार संहिता लगने की संभावना
- MP Election 2023: BJP को बड़ा झटका पूर्व विधायक ममता मीणा ने दिया इस्तीफा, AAP में होगी शामिल
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए MPNEWSHINDI.COM को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here