Jabalpur News :महिलाओं ने ज्वेलर्स की दुकान से की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
ज्वेलर्स की दूकान में तीन महिलाओ द्वारा सोने के जेवर चोरी करने का मामला आया सामने पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जुटी
जबलपुर कैंट थाना अंतर्गत के सदर इलाके में स्तिथ एक ज्वेलर्स की दूकान में तीन महिलाओ द्वारा सोने के जेवर चोरी करने की सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है। जिसके आधार पर पुलिस तीनो महिलाओ की तलाश कर रही है।
यह पूरा मामला
थाना प्रभारी कैंट राजकुमार खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अक्टूबर को अलंकार ज्वेलर्स की दूकान में तीन महिलाये सोने के जेवर खरीदने आयी। काफी देर तक महिलाये जेवर देखती रही जब उन्हें जेवर पसंद नहीं आया तो वो दूकान से चली गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकान के संचालक अरुण अग्रवाल द्वारा शाम को सोने के जेवर का मिलान किया तब पता चला की एक जोड़े सोने के कंगन गायब है। दुकानदार ने दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा की जो महिलाये सोने के जेवर देखने आयी है उन्ही ने एक जोड़ी सोने के कंगन चुराये है। चोरी की इस घटना की रिपोर्ट दुकान संचालक ने स्थानीय केंट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनो महिलाओ की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें :-
अपने आसपास की खबरों को पढ़ने के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here