Jabalpur News: सड़क हादसे में घायल हुए दो युवक को थाना प्रभारी ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज जारी
नवरात्रि ने अवसर में गढ़ा इलाके में सड़क हादसे के शिकार दो युवक लगते रहे मदद की गुहार, लेकिन किसी ने उनकी मदद,नहीं की , बाद में थाना प्रभारी ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी : जबलपुर के गढ़ा इलाके में दो युवक सड़क पर हादसे का शिकार हो गए। घायल युवक सड़क पर काफी देर तक पड़े इलाज के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। यंहा तक की किसी ने 108 और एम्बुलेंस को फोन किया वो भी घायलों तक नहीं पहुंच पायी।
आखिरकार स्थानीय पुलिस थाना को इसकी जानकारी लगी जहा गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवको को इलाज के लिए मेडिकल भिजवाया।
थाना प्रभारी का कहना है कि नवरात्री का पर्व चल रहा है सभी जगह भीड़ भाड़ है। इसके अलावा जगह जगह भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है। बाईक पर सवार ये युवक किन कारणों से हादसे का शिकार हुए अभी ये स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद वस्तु स्तिथि का पता चल पायेगा। घायल दोनों युवको का मेडिकल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें :-
- जबलपुर उत्तर-मध्य से अभिलाष पांडेय को टिकट मिलने से हंगामा, आक्रोशित नेता व उनके समर्थक ने भाजपा कार्यालय में की मारपीट
- MP Election News 2023 : जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा में मचा बवाल, टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के कार्यकर्ता ने चलाए जूते
अपने आसपास की खबरों को पढ़ें के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here