Indian stock market: IREDA का IPO लिस्ट होते ही 4 Trillion Dollars के पार हुआ भारतीय शेयर बाजार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज" पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 4 Trillion Dollars के पार पहुंच गया । इस साल में की शुरुआत से अभी तक BSE के मार्केट कैप में 600 Billion Dollars की बढ़ोतरी हुई है।
Indian stock market: हाल ही में इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के आईपीओ के लिस्ट होने का बाद भारतीय शेयर बाजार "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज" 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का शेयर 32 रुपये प्रति शेयर के इश्यु प्राइस के मुकाबले शेयर 56.25% के ऊपर लिस्ट हुआ। आईपीओ के लिस्ट होने के बाद भी IREDA के शेयर में उछाल देखा गया।
Stock Market tips : शेयर बाजार में लालच की बजह सें डूबता हैं पैसा, जानिए निवेश करने की ख़ास टिप्स |
वही अदानी ग्रुप के शेयर में भी तेजी से की वजह से भारतीय शेयर बाजार "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज" पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया । इस साल में की शुरुआत से अभी तक "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज" के मार्केट कैप में 600 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
Raymond share: पति - पत्नी के अनबन सें 12 फीसदी तक गिरा रेमंड का शेयर, जानिए पहले का रिटर्न |
बता दे कि साल 2007 मई में पहली बार "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज" का मार्केट कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर हुआ था इसके ठीक 10 साल बाद जुलाई 2017 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज" का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर और साल 2021 मई में 3 ट्रिलियन डॉलर में पहुचा था। जो अब 4 ट्रिलियन डॉलर के पार हो गया है। वही इस महीने लिस्टेड होने वाले आईपीओ से मार्केट कैप में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें :-
- Gold price today: सोने के भाव बढ़ने की संभावना, 10 ग्राम सोने का भाव आज रहा इतना
- Market Tips for Intraday : इस शेयर में शॉर्ट टर्म में पैसे कमाने का अच्छा मौका, जानिए वजह
- SIP Investment: मात्र 100 रुपये के SIP निवेश से बन जाओगे करोड़पति, आज से ही करें निवेश
बिजनेस से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए MP News Hindi को क्लिक करें