SIP Investment: मात्र 100 रुपये के SIP निवेश से बन जाओगे करोड़पति, आज से ही करें निवेश
SIP Investment: मात्र 100 रुपये के प्रतिदिन SIP निवेश से 30 सालों में करोड़पति बन सकते है, आइए जानते है कैसे बने करोड़पति...
SIP Investment: आज के दौर में हर कोई करोड़पति का बनाने का सपना देखता है, लेकिन क्या आप जानते हो करोड़पति का बनाने के सपने को सिर्फ प्रतिदिन 100 रुपये छोटी बचत के निवेश करके पूरा किया जा सकता है। आज के दौर में SIP यानी Systematic Investment Plan को एक छोटे निवेश से शुरू किया जा सकता है, यदि कोई व्यक्ति अपने बचत की एक छोटी राशि मात्र 100 रुपये को SIP में लंबे समय के लिए निवेश करता है तो जानकारों का कहना है कि एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर कुछ ही सालों में करोड़पति बन सकता है। आइए जानते है कैसे बने करोड़पति...
मात्र 100 रुपये के SIP से करोड़पति कैसे बनें?
यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन मात्र 100 रुपये को SIP यानी Systematic Investment Plan में निवेश करता है तो वह हर महीने 3000 रुपए का निवेश करेगा। यदि वह 30 सालों तक SIP में निवेश करता रहा तो वह कुल 10,80,000 रुपए का SIP निवेश करेंगा, वही जानकारों का कहना है कि लंबे व्यक्त के लिए SIP यानी Systematic Investment Plan में निवेश किया जाता है तो औसतन SIP से 12 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, यदि इस 12 फीसदी के रिटर्न से SIP Calculator के जोड़ा जाए तो 30 सालों में 95,09,741 रुपए का रिटर्न प्राप्त होगा। ऐसे में सिर्फ 30 सालों के बाद व्यक्ति 1,05,89,741 रुपए के मालिक हो जाएगा।
'वित्तीय बजार जोखिमो के अधीन है योजना से जुड़ें सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें या फिर निवेश करने से पहले किसी जानकार से सलाह आवश्यक ले'
ये भी पढ़ें :-