January IPO List : 3 कंपनी के आईपीओ अगले सप्ताह होंगे जारी, देखिये जनवरी के आईपीओ की लिस्ट

January IPO List: 9 सें 15 जनवरी के बीच  खोलेंगे ये तीन 3 कंपनी के आईपीओ, आइये जानतें है इन 3 कंपनी के IPO के बारें में....

January IPO List : 3 कंपनी के आईपीओ अगले सप्ताह होंगे जारी, देखिये जनवरी के आईपीओ की लिस्ट
January IPO List

January IPO List: साल 2024 आईपीओ के लिहाज सें काफ़ी व्यस्त रहने वाला हैं क्योंकि साल 2024 में कई नई कंपनी के आईपीओ लिस्ट (IPO List) होने वाले हैं। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में 28 कंपनी अपने आईपीओ को लाने वाली हैं जो बाजार सें 30,000 करोड़ सें अधिक की राशि को जुटाने का प्रयास करेंगे। इन 28 कंपनी के आईपीओ में सें 3 कंपनी के आईपीओ तो अगले सप्ताह आने वाले हैं। आइये जानते हैं अगले सप्ताह आने वाले इन 3 कंपनी के आईपीओ के बारें में....

ये भी पढ़ें : Market Tips for Intraday : इस शेयर में शॉर्ट टर्म में पैसे कमाने का अच्छा मौका, जानिए वजह

1. आई बी एल फाइनेंस आईपीओ (IBL finance IPO)

IBL finance IPO

आईबीएल फाइनेंस (IBL finance) कम्पनी का आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा। जिसमें निवेशक 11 जनवरी तक निवेश कर सकेंगे। आई बी एल फाइनेंस (IBL finance) के आईपीओ में 51 रूपये प्राइस बैंड (IBL finance IPO price) सेट किया गया हैं इसके साथ इस आईपीओ में 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया हैं। जो पूरी तरह इश्यू फ्रेश इक्विटी पर आधारित होगा। कम्पनी इस आईपीओ के जरिये मार्केट सें 34.3 करोड़ रूपये जुटाने का प्रयास करेंगी। 

2. ज्योति सीएनसी आईपीओ (Jyoti CNC IPO)

Jyoti CNC IPO

ज्योति सीएनसी (Jyoti CNC IPO) का आईपीओ भी 9 जनवरी को ओपन होगा। जिसमें निवेशक 11 जनवरी तक निवेश कर सकेंगे। इस कंपनी नें अपने आईपीओ का प्राइस (Jyoti CNC IPO price) बैंड 315 सें 331 रूपये प्रति शेयर रखा हैं। कंपनी आईपीओ के माध्यम सें 1000 करोड़ रूपये जुटाने का प्रयास कर रही हैं। बता दें कि ज्योति सीएनसी कंपनी नें वित्तीय वर्ष 2023 में 15 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट बनाया था। जबकि इसके पिछले वर्ष में कंपनी को 48 करोड़ रूपये का घाटा का सामना करना पड़ा था।

3. न्यू स्वान आईपीओ (New swan IPO)

न्यू स्वान (New swan IPO) का आईपीओ 11 जनवरी को लिस्ट होने जा रहा हैं। जो कि 15 जनवरी तक ओपन रहेगा। कंपनी नें न्यू स्वान आईपीओ का प्राइस (New swan IPO price) बैंड 62 रूपये प्रति शेयर सें 66 रूपये प्रति शेयर तक रखा हैं। कंपनी आईपीओ के जरिये 50.16 लाख फ्रेश शेयर को जारी कर रही हैं। इस आईपीओ का इश्यू साइज 33 करोड़ रुपया हैं। आईपीओ के पैसे को कंपनी अपने ख़र्च चुकाने के साथ अन्य कार्यों में उपयोग करेंगी।

(Disclaimer: वित्तीय बाजार निवेश जोखिमों के अधीन हैं, निवेश सें पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान सें पढ़ें)

ये भी पढ़ें :-

बिजनेस से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए MP News Hindi को क्लिक करें