इकरोता के ग्रामीणों ने तेंदुआ के साथ ली सेल्फी, वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू
94K views
Sep 3, 2023
देवास जिले के सोनकच्छ के गांव इकरोता में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला। जहां एक तेंदुआ से बिना डरे लोग उसके पास पहुच गए और उसके साथ वे पालतू जानवर की तरह बर्ताव करते नजर आ रहें है। किसी ने तेंदुए की पीठ पर बैठकर सवारी की तो किसी ने उसके साथ सेल्फी तक ली। कुछ ग्रामीणों ने तो तेंदुए के पास बैठकर ग्रुप फोटो तक खिंचवाया। #Dewasnews #Dewas #breakingdewas #newshindi #mpnewshindi #mpnews
#Local News