MP NEWS HINDI जबलपुर स्मार्ट सिटी के तहत विकास की गति धीमी, जानिए पूरा मामला ।
57 views
Aug 17, 2023
स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट नगर निगम के अधीन आता है लेकिन जब से जबलपुर शहर में महापौर का चुनाव हुआ है और सत्ता परिवर्तन हुआ हुई है तभी से स्मार्ट सिटी मिशन ने नगर निगम को प्रोजेक्ट हैंडओवर नहीं किया है जिसे लेकर महापौर जगत बहादुर अनु ने बताया नगर निगम हैंडओवर की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से कर रहा है जिसमें शहर का विकास तेजी से कर पाना मुश्किल हो रहा है
#Executive Branch
#Government
#Local News
#Public Policy