रात भर मृत पति के पास बैठ शव से बाते करती रही महिला, सुबह हुई मौत की जानकारी...
10 views
Sep 2, 2023
मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आयी है जहां शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के बाउंड्रीवाल के पास एक 70 साल की आदिवासी महिला जो अपने पति के साथ फुटपाथ पर रहकर जिंदगी बिता बीता रही थी दरमियानी रात उसके पति की मौत हो गई। महिला रात भर अपने मृत पति के पास बैठकर बाते करती रही सुबह कब हुयी उसे पता ही नहीं चला जब पति ने कोई जवाब नहीं दिया और न उसके शरीर में कोई हलचल हुयी तो बुजुर्ग महिला शांत होकर उसके पास बैठी रही। आसपास वाले लोगो ने जब यह द्रश्य देखा तो उसकी आँखों में आंसू आ गए।
#Local News