अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर स्मृति इरानी क्या बोलीं?
इस बयान के पटलवार में अब अमेठी से सांसद स्मृति इरानी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ''लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कोई कहीं से भी लड़े, लेकिन प्रश्न ये उठता है कि अमेठी में गांधी परिवार ने सदैव योगी और मोदी राज का विरोध किया है। ''
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कुछ दिनों पहले अमेठी से राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़े जाने को लेकर एक बयान दिया हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि "राहुल गांधी बिलकुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, अमेठी की जनता भी यही चाहती है।"
इस बयान के पटलवार में अब अमेठी से सांसद स्मृति इरानी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ''लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कोई कहीं से भी लड़े, लेकिन प्रश्न ये उठता है कि अमेठी में गांधी परिवार ने सदैव योगी और मोदी राज का विरोध किया है। '' आगे स्मृति इरानी बोलीं कि , ''मोदी-योगी राज में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 7.5 लाख लोगों को मुफ्त अनाज मिलता है। क्या गांधी परिवार को लगता कि गरीब अपने अधिकार का अनाज छोड़ देगा सिर्फ इसलिए कि गांधी परिवार पनप सके?''क्या गांधी परिवार को ये लगता है कि अमेठी के पांच लाख किसान अपना सालाना छह हज़ार रुपया छोड़ देगा। मात्र इसलिए कि गांधी परिवार का नाम चमक सके? स्मृति कहती हैं, ''अमेठी में 90 हजार परिवारों को जीवन में पहली बार घर मिला। क्या ये लोग अपना घर छोड़ देंगे सिर्फ इसलिए कि गांधी परिवार का घर बस सके?''
बता दे 2019 लोकसभा चुनावों में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से परस्त किया था लेकिन राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी मैदान में उतरे. इस चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी मैदान में उतरे थे जहां से वो लोकसभा सीट जीतकर लोकसभा पहुंचे थे