MP Chunav 2023 : कांग्रेस पार्टी ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिये नियुक्त किया चुनाव पर्यवेक्षकों ।
कांग्रेस ने पाँच राज्यों में होने वाले चुनाव पर इन नेताओ को दी चुनाव पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी
दिल्ली | पांच राज्यों में आगमी विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होना हैं इसे लेकर हर राजनीतिक पार्टी सक्रिय नज़र आ रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की ओर सें पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिये अपने ऑब्जर्वर नियुक्त किया हैं। जहाँ पार्टी नें सीनियर ऑब्जर्वर मध्यप्रदेश में रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजस्थान में मधुसूदन मिस्त्री, छत्तीसगढ़ में प्रीतम सिंह, तेलंगाना में दीपा दास मुंशी और मिजोरम में ऑब्जर्वर सचिन राव को नियुक्त किए हैं।
मध्यप्रदेश में रणदीप सिंह सुरजेवाला की नियुक्ति को लेकर पहले सें अटकने लगाया जा रहा था कि उन्हें मप्र कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाया जा सकता है लेकिन चुनाव के नजदीक पार्टी ने तय किया होगा कि चुनाव के कुछ समय पहले वर्तमान प्रभारी को हटाना एक गलत मैसेज हो सकता हैं इसलिए पार्टी ने बीच का रास्ता निकालते हुए उन्हें चुनाव में सीनियर ऑब्जर्वर के पद में नियुक्ति किया हैं वही चुनाव ऑब्जर्वर के पद में चंद्रकांत हंडोरे को नियुक्ति किया हैं