जबलपुर के आसमान में नजर आई ट्यूब लाइट जैसी दिखने वाली अजीबोगरीब रोशनी लोगों ने बनाया वीडियो
जबलपुर के लोगों को आसमान में दिखी अजीब से रोशनी, लोगों ने बनाया वीडियो
एमपी न्यूज*जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले सहित कई जिलों में आसमान में एक अजीब से ट्यूब लाइट जैसे चमकने वाली रोशनी देखी गई है जिस भी लोगों ने यह रोशनी देखी वह दंग रह गया लोगों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने कभी भी इस प्रकार की कोई नहीं देखी है कुछ लोगों ने इस चमकने वाली रोशनी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया जो अब सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रही है।
जिस भी लोगों ने यह ट्यूब लाइट जैसे चमकने वाली रोशनी को देखा है वह इस रोशनी को उल्का पिंड या फिर रॉकेट कह रहे है लेकिन कुछ वर्ग इस वीडियो को ट्यूब लाइट जैसे दिखने वाली इस रोशनी को यू एफ ओ (अन आइडेंटिफ़ाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट ) कहा।