Jabalpur News : मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने वेतनमान एवं अन्य समस्याओं को लेकर निकाला तिरंगा यात्रा।

पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर आधारताल राजस्व तहसील से विधायक सुशील इंदू तिवारी के कार्यालय तक निकाला तिरंगा यात्रा

Jabalpur News  :  मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने वेतनमान एवं अन्य समस्याओं को लेकर निकाला तिरंगा यात्रा।

Jabalpur News : मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा सरकार से वेतनमान एवं अन्य समस्याओं को लेकर पटवारियों ने आधारताल राजस्व तहसील से लेकर विधायक सुशील इंदू तिवारी के कार्यालय तक तिरंगा रैली निकाली गई।


मध्यप्रदेश के पटवारी संघ का कहना है की हम लागातार 25 सालो से अपनी मांगों को लेकर बार बार ज्ञापन सौंपने की कोशिश कर रहे है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है ।मध्यप्रदेश के अलावा अन्य सभी राज्यों में पटवारी को 2800 ग्रेड पे वेतनमान दिया जा रहा है। लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार में द्वारा पटवारियो के वेतनमान में कोई सुधार नहीं किया जा रहा हैं।

जबलपुर पटवारी संघ जिलाध्यक्ष जगेंद्र पिपरी ने बताया की आज हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है और हमारे साथ किसान भाई एवं पटवारी संघ है जो इस तिरंगा यात्रा के आयोजन में भाग लिए है। हमारे संघ में 19 हजार पटवारिया का साथ है। जब तक हमारी मांग को पूरी नहीं की जाती। तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।