MP News Hindi : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक आज से, चार दिनों तक चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी आज से अगले चार दिनों तक चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी।
एमपी न्यूज, भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज 3 से 4 महीनों का समय रह गया है जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है इसी क्रम में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी आज से अगले चार दिनों तक चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी। जिसके लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह आज भोपाल आएंगे जो प्रदेश के तमाम नेताओ के साथ आज से पाँच सितंबर तक चुनावी मंथन करेंगे
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह सभी जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और सचिवों के साथ चर्चा करेंगे। जिसमें प्रदेश की हर एक विधानसभा सीटों का फीडबैक लिया जाएगा। फीडबैक आधार के अलावा, संभावित सभी उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा कि जाएगी।
वही रविवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। जिसमे पदाधिकारियों के फीडबैक के आधार पर आगे चुनाव की रणनीति को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद और पार्टी के प्रदेश के सदस्यों के साथ भी चर्चा करेंगी
बता दे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ खुद इससे पहले 2019 में हारी 66 सीटों का दौरे कर चुके है। जहां के उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार हो चुका है। अब स्क्रीनिंग कमेटी में प्रत्याशी के नाम को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय सिंह लल्लू, सत्यगिरी उल्का और सांसद भी मौजूद रहेंगे।