MP Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज, जीतू पटवारी भाजपा के 39 प्रत्यशीयों के विरोध को लेकर कसा तंज
MP Assembly Elections 2023 :मध्यप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बीजेपी के पहली प्रत्याशी की लिस्ट पर कसा तंज
MP Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है जिसे लेकर को मध्यप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है कुछ दिनों पहले भाजपा ने 39 प्रत्यशीयों की पहली लिस्ट जारी किया था जिसे लेकर भाजपा के प्रतिनिधियों में ही एक दूसरे को लेकर विरोध देखने को मिला था।
इसी को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भाजपा पर तंज कसते हुए तीखा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि बीजेपी के पहली प्रत्याशी की लिस्ट जो कुछ समय पहले आई थी उसका दम निकाल चुका है वो पंचर हो गई है। बीजेपी ने जो आगे आकार कहा था कि हमने प्रत्याशी घोषित कर चुके है उनके हालत,हर विधानसभा में उनका विरोध, मीडिया सर्वे से, जनता की मांग से जग जाहिर है उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कि भारी बहुमत से सरकार बनेगी।